गुरुवार, 13 जून 2013

तन्हाई

क्या फसल उगाई है

तन्हाई की

क्या भंडार-घर बनाया है
गुलामी की चिकनी टाइलों से

प्रेम की फुहार..?

अजी बाढ़ भी
कुछ नहीं बिगाड़ सकती
तन्हाई के इस
अनमोल खजाने का...!

बुधवार, 12 जून 2013

या रब



यह कुर्सियां
तू उनके सर में दे मार
जिन्हें इनकी चाहत है

मुझे  तो  तू  बस
अपने इश्क से नवाजा कर ...!