सोमवार, 17 जून 2013

कितनी भली थी वह रात



जब वह पहली बार मिली थी
अलकें कुछ बिखरी-बिखरी
नूरानी चेहरे पर 
यही हँसी थीं
उस रात  
जब कौंधी थी उस
पहले चुम्बन की बिजली
पलकों में कैसी दावत थी
वह कैसी खिली-खिली थी

कितनी भली थी वह रात
जब वह पहली बार मिली थी

1 टिप्पणी: