गुरुवार, 5 दिसंबर 2013

तुम्हें करते हुए याद

शनिवार, 2 अक्तूबर 2010


तुम्हें करते हुए याद 
मुझे लगता है डर
तेरी नींद में जाकर 
मेरी याद 
कोई बवाल न कर दे 

तुम कहीं भटक न जाओ 
किसी सपने के बेतरतीब 
डरावने 
और खूबसूरत जंगल में 

हमारे  बीच की यह दूरी 
किसी और यात्रा का 
रुख न कर ले 

डरता हूँ 
तुम्हें करते हुए याद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें