नहीं !
कोई जुआ नहीं !
तुमनें इनकार किया
शाबाश !
उन्होनें थपथपाई तुम्हारी पीठ
यही है क्रान्ति'
हकूमत के हक में तो
हम भी नहीं
हम भी नहीं
पर
तुम्हारे भले के लिए
कुछ तो चाहिए
(तुम्हें जुतना है
हमें करनी है सवारी)
ऐसा करो
तुम चुनो "हमें"
हमारी शर्तों के साथ
और
बड़ी शान के साथ
बड़ी शान के साथ
वे लंगड़े लोकतंत्र का
तांगा चला रहे हैं
तांगा चला रहे हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें