सोमवार, 2 दिसंबर 2013

हम तो आदमी हैं

जिंदगी जब 
सिद्धांतों और आदर्शों में 
अटक जाती है 


किताबों और उद्धेश्यों में 
भटक  जाती है


 जिंदगी तब ..
जिंदगी नहीं 
गुलामी बन जाती है


गुलामी !  
आप जानते हैं 
पशुओं को भी स्वीकार्य नहीं 
हम तो आदमी हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें